scorecardresearch
 

कुछ नहीं जानते राहुल गांधी, नमो ऐप को EVM से भी जोड़ सकते हैं: संबित पात्रा

संबित पात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो ऐप पर लगाए आरोपों के जवाब पर कहा कि इन दिनों भारतीय मीडिया हाउस के ऐप भी अपने यूजर्स की जानकारी लेते हैं, तो क्या वे जासूसी करते हैं? पात्रा ने कहा कि यह सूचना का युग है और मीडिया के ऐप पाठकों को उनकी सहूलियत के हिसाब से खबरें देते हैं, न कि उनकी जानकारी चुराते हैं. उन्होंने कहा कि डेटा का एनालिसिस और जासूसी एक चीज नहीं है.

Advertisement
X
संबित पात्रा
संबित पात्रा

Advertisement

देश के दो शीर्ष राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी के बीच अपने ऐप की मदद से यूजर्स की जानकारी चुराने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. सोमवार को बीजेपी प्रवक्ता संबिप पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर इसी क्रम में जुबानी हमले किए.

संबित पात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो ऐप पर लगाए आरोपों के जवाब पर कहा कि इन दिनों भारतीय मीडिया हाउस के ऐप भी अपने यूजर्स की जानकारी लेते हैं, तो क्या वे जासूसी करते हैं? पात्रा ने कहा कि यह सूचना का युग है और मीडिया के ऐप पाठकों को उनकी सहूलियत के हिसाब से खबरें देते हैं, न कि उनकी जानकारी चुराते हैं. उन्होंने कहा कि डेटा का एनालिसिस और जासूसी एक चीज नहीं है.

पात्रा ने कहा कि वह लगातार राहुल गांधी के ट्वीट देखते रहते हैं, इस लिहाज से वह कह सकते हैं कि कल राहुल यह ट्वीट भी कर सकते हैं कि नमो ऐप और ईवीएम मशीन आपस में जुड़ा हैं, इसलिए बीजेपी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सारे चुनाव जीत रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सूचना प्रौद्योगिकी की समझ ही नहीं है. ऐसा भारतीय राजनीति में कभी नहीं देखा गया.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को संवाद से भी परेशानी है. प्रधानमंत्री नमो ऐप के जरिए पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हैं और कांग्रेस को यह भी नहीं पच रहा है. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस तो प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की भी चुनाव आयोग से शिकायत करते हैं, उसका मजाक उड़ाते हैं.

उन्होंने कहा कि अपने ऐप की खामी पकड़े जाने की खलबली से भड़ककर कांग्रेस नमो ऐप पर हमले बोल रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'कैम्ब्रिज एनालिटिका' के बारे में हनीट्रैप और घूस देने की जो बातें सामने आ रही हैं, इससे लगता है कि कांग्रेस 2019 के चुनावों में भारतीय राजनीति को बदलने की भरसक कोशिश कर रही थी.

उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने गलती से ट्वीट किया, जब बीजेपी ने उनका राज खोला तो उन्होंने ऐपस्टोर से अपना ऐप ही डिलीट कर दिया. इससे आज का दिन खास तौर पर याद रखा जाएगा. आज कांग्रेस मुक्त प्लेस्टोर हो ही चुका है, अब 2019 में संपूर्ण रूप से कांग्रेस मुक्त भारत बन जाएगा.

पात्रा ने कहा कि एनसीसी कैडेट संजना को पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के लोग परेशान कर रहे हैं. एनसीसी की उभरती युवा कैडेट संजना पर टीवी और सोशल मीडिया पर हमले किए जा रहे हैं. इस मामले में राहुल गांधी भी कठघरे में हैं. वे इन लोगों को रोक नहीं रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं, एनसीसी और आरएसएस में अंतर है. आपको आरएसएस से एलर्जिक रिएक्शन है, लेकिन यह एनसीसी है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी तकनीकी अज्ञानता के कारण भारत की जनता को बेवकूफ न बनाएं. कभी वह आलू की मशीनों की बात करते हैं, कभी सारी एमआरआई मशीनों को जोड़ने की बात करते हैं.

Advertisement
Advertisement