वर्ष 2007 के समझौता विस्फोट मामले में शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी को एक बड़ी सफलता मिली. उसने पाकिस्तान जाने वाली ट्रेन में बम रखने वाले राजेश चौधरी को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया.
चौधरी को समुन्दर के नाम से भी जाना जाता है और उस पर पांच लाख रपये का इनाम था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौधरी को गिरफ्तार किये जाने के बाद उज्जैन की अदालत में पेश किया गया जिसने उसको ट्रांजिट रिमांड पर एनआईए को दे दिया. सूत्रों ने बताया कि चौधरी को पंचकूला की अदालत में पेश किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि एजेंसी द्वारा की गई सघन जांच के बाद यह सफलता मिली जिसे वर्ष 2010 में इस मामले की जांच का जिम्मा दिया गया था. इस मामले यह चौथी गिरफ्तारी है. एजेंसी ने पहले ही कमल चौहान, असीमानंद और लोकेश शर्मा को इस विस्फोट में कथित रूप से शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया है.