scorecardresearch
 

पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह की हालत गंभीर, मिलने पहुंचा परिवार

पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह रंजय का भाई और अन्य रिश्तेदार मंगलवार को भारत पहुंचे. मीडिया को सम्बोधित करते हुए उसके परिवार ने कहा कि वे भारत सरकार से उसे स्वदेश ले जाने देने की मांग करेंगे.

Advertisement
X
सनाउल्लाह रंजय
सनाउल्लाह रंजय

पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह रंजय का भाई और अन्य रिश्तेदार मंगलवार को भारत पहुंचे. मीडिया को सम्बोधित करते हुए उसके परिवार ने कहा कि वे भारत सरकार से उसे स्वदेश ले जाने देने की मांग करेंगे.

Advertisement

जम्मू जेल में साथी कैदी के हमले में घायल हुए पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह रंजय के परिवार के दो सदस्य उनसे मुलाकात के लिए मंगलवार को भारत आ रहे हैं. दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि के परिवार के दो सदस्य वाघा-अटारी सीमा के रास्ते चंडीगढ़ आएंगे.

सनाउल्लाह पर जम्मू के कोट बलवल जेल में भारतीय कैदी ने शुक्रवार को हमला कर दिया था, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था. उसे उपचार के लिए जम्मू से चंडीगढ़ लाया गया था.

उसे चंडीगढ़ के पोस्ट-ग्रैजुएट इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार शाम तक सनाउल्लाह की हालत नाजुक बनी हुई थी तथा वह गहरे कोमा में था.

सनाउल्लाह पर हमला पाकिस्तान में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत के अगले दिन हुआ. सरबजीत सिंह पर लाहौर की कोट लखपत जेल में साथी कैदियों ने जानलेवा हमला किया था.

Advertisement

सनाउल्लाह को 1999 में गिरफ्तार किया गया था और उसे टाडा प्रावधानों में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. कैदियों के झगड़े के मामले में जेल के दो अधिकारियों को जम्मू कश्मीर सरकार ने निलंबित कर दिया. इनमें जेल अधीक्षक रजनी सहगल शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement