scorecardresearch
 

सबसे ऊंचा रेत का किला बनाकर गिनीज बुक में शामिल हुए सुदर्शन पटनायक

पुरी के तट पर बने इस किले की ऊंचाई 48.8 फीट है. इससे पहले रेत का सबसे ऊंचा किला 45 फीट का था. शुक्रवार को उन्हें इस कलाकृति के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब दिया गया.

Advertisement
X
गिनीज बुक में सुदर्शन पटनायक का नाम
गिनीज बुक में सुदर्शन पटनायक का नाम

Advertisement

मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर एक बार फिर कामयाबी की इबारत लिखी है. इस बार उन्होंने दुनिया में रेत का सबसे ऊंचा किला बनाने का कारनामा कर दिखाया है.

सबसे ऊंचा रेत का किला
पुरी के तट पर बने इस किले की ऊंचाई 48.8 फीट है. इससे पहले रेत का सबसे ऊंचा किला 45 फीट का था. शुक्रवार को उन्हें इस कलाकृति के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब दिया गया. किले को बनाने में सुदर्शन के साथ उनके 30 छात्रों ने भी मदद की. इससे पहले सुदर्शन पटनायक ने क्रिसमसके मोके पर सांता क्लॉस की 1010 मूर्तियां रेत पर बनाकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया था.

Advertisement
Advertisement