scorecardresearch
 

कर्नाटक: पांच करोड़ का लाल चंदन जब्त, मुख्य तस्कर फरार

कर्नाटक के बेलागावी से करीब 60 किलोमीटर दूर एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 टन लाल चंदन बरामद किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त चंदन की कीमत पांच करोड़ रुपये आंकी की गई है.

Advertisement
X

कर्नाटक के बेलागावी से करीब 60 किलोमीटर दूर एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 टन लाल चंदन बरामद किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त चंदन की कीमत पांच करोड़ रुपये आंकी की गई है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक रविकांत गौड़ा ने बताया कि पुलिस ने पहले से मिली सूचना के आधार पर एक लॉरी और दो कारों को रोका और चंदन बरामद किया गया. यह चंदन हरियाणा ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि लॉरी के चालक गुरमीत सिंह और तीन अन्य लोगों यूसुफ मसूद, राशिद अब्बास और मोहम्मद शरीफ हुसैन को पकड़ लिया गया है.

अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी कार में सवार था और वह मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश अभि‍यान चला रही है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement