scorecardresearch
 

संदीप दीक्षित पर आरोप, TDP सांसद को दी गंदी गालियां और धमकी

कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री शीला दीक्षत के बेटे संदीप दीक्षित पर संसद में अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगा है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित
कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित

कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री शीला दीक्षत के बेटे संदीप दीक्षित पर संसद में अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगा है.

Advertisement

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के मुद्दे पर मचे हंगामे के बाद जब लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, तब संदीप दीक्षित और मधु गौड़ ने टीडीपी सांसदों के साथ गाली-गलौज की.

दरअसल, टीडीपी सांसद एन शिवप्रसाद आज लोकसभा में इंदिरा गांधी का मुखौटा पहनकर आए थे. संदीप दीक्षित पर आरोप है कि उन्होंने सदन में कहा, 'हम देखेंगे आप दिल्ली में कैसे रहते हो.'

बीजेपी सांसद शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'आज जब लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हुई तो कांग्रेस सांसदों ने सारी मर्यादाएं तोड़ दी. कभी ऐसा व्यवहार नहीं हुआ जैसा आज हुआ. कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित ने टीडीपी सांसदों को गंदी गालियां दी. इस घटना से सभी दल के नेता आहत हैं. हमारी पार्टी कड़े शब्दों में इसकी निंदा करती है.' लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने इस मुद्दे पर स्पीकर से मुलाकात की.

Advertisement

कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ राजनीति कर रही है. कांग्रेस का दावा है कि संदीप दीक्षित या मधु गौड़ ने ऐसा कुछ नहीं कहा. कांग्रेस के मुताबिक टीडीपी सांसद खुद ही तेलगु भाषा में उन्हें और उनके नेता को गालियां दे रहे थे.

कांग्रेस सांसद पोन्नम प्रभाकर ने एन शिवप्रसाद पर भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि टीडीपी सांसदों ने हमारे नेताओं के खिलाफ गंदे शब्द का इस्तेमाल किया. बीजेपी राजनीति कर रही है. शाहनवाज हुसैन झूठ बोल रहे हैं. संदीप दीक्षित ने उन्हें गालियां नहीं दी. संदीप दीक्षित ने कहा थी कि इस तरह का व्यवहार दिल्ली के लोग कैसे सहन करेंगे. एन शिवप्रसाद को संसद से निलंबित किया जाए. उन्होंने सारी मर्यादाएं तोड़ दी. आज वे इंदिरा गांधी का मुखौटा पहनकर आए थे.

Advertisement
Advertisement