scorecardresearch
 

सचिन को पछाड़कर नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बने संगकारा

श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा सोमवार को जारी आईसीसी की नवीनतम टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने, जबकि भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने गेंदबाजों के बीच कैरियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग हासिल की.

Advertisement
X

श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा सोमवार को जारी आईसीसी की नवीनतम टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने, जबकि भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने गेंदबाजों के बीच कैरियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग हासिल की.

Advertisement

संगकारा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलंबो में दूसरे टेस्ट में 150 रन की पारी खेलकर एक बार फिर शीर्ष रैंकिंग हासिल की. आईसीसी के एकदिवसीय ‘प्लेयर आफ द ईयर’ दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के जोनाथन ट्राट ने भी पहली बार शीर्ष 10 टेस्ट बल्लेबाजों में जगह बनाई. डिविलियर्स आठ स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंचे जबकि ट्राट रैंकिंग में आठवें नंबर पर हैं.

जहीर न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में दूसरे टेस्ट में 90 रन पर चार विकेट चटकाने के बाद गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं जो उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया की ओर से हैट्रिक बनाने वाले पीटर सिडल और इंग्लैंड के स्टीवन फिन को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है.

गाबा में पहले टेस्ट में 144 रन देकर छह विकेट चटकाने के बाद सिडल 14वें स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि छह विकेट चटकाने वाले फिन शीर्ष 20 में जगह बनाते हुए 19वें स्थान पर हैं. {mospagebreak}टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष में कोई बदलाव नहीं हुआ है और दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस अब भी चोटी पर चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन हालांकि एशेज टेस्ट में 77 रन बनाने और एक विकेट हासिल करने के बाद इंग्लैंड के ग्रीम स्मिथ को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं.

Advertisement
Advertisement