यूपी में बीजेपी विधायक संगीत सोम ने अखिलेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दादरी पहुंचे संगीत सोम ने आरोप लगाया कि बिसेहड़ा गांव के मामले की एकतरफ जांच की जा रही है.
संगीत सोम रविवार को दिन में दादरी पहुंचे थे. उन्होंने मामले की जांच के तौर-तरीके पर निराशा जाहिर की.
One sided investigation being done :BJP MLA Sangeet Som in Dadri #DadriIncident pic.twitter.com/nEkScxrczW
— ANI (@ANI_news) October 4, 2015
हत्या को सांप्रदायिक रंग न दें: राजनाथ
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दादरी मामले पर कहा कि ऐसी घटना कहीं भी होती है, तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा, 'इस घटना का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. साथ ही इसे सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश नहीं करनी चाहिए.'
Any incident that takes place is unfortunate. It must not politicized, should not be given communal color: HM #Dadri pic.twitter.com/3kGJeCjcGB
— ANI (@ANI_news) October 4, 2015
दादरी कांड के लिए अखिलेश सरकार जिम्मेदार: लक्ष्मीकांत
दादरी कांड पर BJP नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि इसे किसी भी कीमत पर जायज नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए अखिलेश सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, 'यह मुख्य रूप से पशुपालक समाज और पशुवध करने वालों के बीच का झगड़ा है.'
गांव पहुंचने वालों की लिस्ट है लंबी
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई पार्टियों के नेता इससे पहले इखलाक के गांव बिसेहड़ा जाकर परिवार से मिल चुके हैं. लेकिन बड़ा सवाल अब भी कायम है कि क्या परिवार को इंसाफ मिलेगा?
क्या है पूरा मामला...
ग्रेटर नोएडा के बिसेड़ा गांव में 28 सितंबर की रात बीफ की अफवाह फैली. मंदिर में लाउडस्पीकर से ऐलान हुआ कि एक घर में बीफ यानी गोमांस खाया जा रहा है. इसके बाद बेकाबू भीड़ ने बिसेड़ा गांव में रहने वाले पचास साल के इखलाक के घर में घुसकर तलाशी ली. मांस के कुछ टुकड़े मिलने के बाद इखलाक को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई. प्रशासन ने बीफ के आरोप में मर्डर करने वाले और हत्या के बाद हिंसा के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.