राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को शुक्रवार को आड़े हाथ लेते हुए सांप्रदायिकता, क्षेत्रवाद और मुंबई में उत्तर भारतीय लोगों पर हमला किए जाने को लेकर आलोचना की.
संघ प्रमुख ने राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि संघ ‘वोट की राजनीति’ के खिलाफ है और महज राजनीतिक फायदे के लिए सियासी दलों को समाज को जाति और सांप्रदायिक आधार पर नहीं बांटना चाहिए. संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि भारत एक है और देश का हर नागरिक देश के किसी भी कोने में जाकर रह सकता है और रोजगार कर सकता है.
अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को असुरक्षित करार देते हुए भागवत ने कहा कि उत्तरी एवं पश्चिमी सीमा पर चीन और पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा के कथित उल्लंघन की खबरों पर संघ चिंतित है. भागवत की सभा के दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे.