हिंदू आतंकवाद शब्द के प्रयोग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चिंता व्यक्त की है और इस धर्म पर कुछ लोगों द्वारा लगाये गये आतंक के इस तोहमत को हटाने के लिए सभी सामाजिक तथा धार्मिक हिंदू नेताओं से अपील की है.
आरएसएस विचारक एमजी. वैद्य उर्फ बाबूराव वैद्य ने हाल ही में हिंदू आतंकवाद’ शब्द का इस्तेमाल होने पर चिंता जाहिर की और हिंदू नेताओं से अपील की कि वे इस तोहमत को हटायें.
वैद्य ने यहां एक स्थानीय मराठी दैनिक में प्रकाशित अपने साप्ताहिक लेख में लिखा, हिंदू आतंकवाद शब्द ने मीडिया में जगह बना ली है और कोई नहीं जानता कि इसे किसने इजाद किया. बहरहाल, कुछ लोग इसका श्रेय राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को देते हैं, जबकि अन्य लोग कहते हैं कि इस अवधारणा को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उछाला.
उन्होंने स्वीकार किया सरकार ने गोवा स्थित दक्षिणपंथी संस्था अभिनव भारत और सनातन संस्था पर हिंसा में संलिप्त होने का आरोप लगाया है और इस संबंध में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन अब तक अदालतों ने किसी भी आरोपी को दोषी करार नहीं दिया है.