राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अलग होने वाले पी ए संगमा ने अपनी नई पार्टी बना ली है. शनिवार को उन्होंने नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) का गठन किया और उसके तुरंत बाद इस दल के भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल होने की घोषणा की.
पिछले साल राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ते हुए राकांपा से अलग हुए संगमा ने राष्ट्रीय स्तर पर एनपीपी को आरंभ करने की घोषणा की थी. संगमा ने कहा कहा था कि यह पार्टी मणिपुर में राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त पार्टी पहले से ही है. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष संगमा ने अभी भी राकांपा की सांसद बनी हुई अपनी बेटी अगाथा के बारे में कहा कि 'वह तकनीकी कारणों से राकांपा में ही रहेंगी.' संगमा ने विश्वास जताया कि वह अगला चुनाव एनपीपी के उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगी.
पार्टी के विरोध के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव में अपने पिता का प्रचार करने के लिए अगाथा को राकांपा के निर्देश पर केन्द्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. संगमा ने बताया कि उनकी पार्टी का राष्ट्रीय चुनाव चिह्न किताब होगा, क्योंकि हम मानते हैं कि केवल शिक्षा और साक्षरता ही कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण कर सकती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही होने जा रहे मेघालय विधानसभा के चुनाव में उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
संगमा ने बताया कि 33 उम्मीदवारों के नाम पहले ही तय हो चुके हैं. उनके अनुसार एनपीपी देश के आदिवासी बहुल आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, ओडिशा, उत्तरी बंगाल और पूर्वोत्तर जैसे राज्यों में खास ध्यान देगी.