scorecardresearch
 

सानिया ने किया शादी का ऐलान, भारत के लिये खेलती रहेंगी

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ 15 अप्रैल को हैदराबाद में निकाह का ऐलान करते हुए टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार को कहा कि वह अपना भारतीय पासपोर्ट बरकरार रखेगी और 2012 ओलंपिक में भारत के लिये खेलेगी.

Advertisement
X

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ 15 अप्रैल को हैदराबाद में निकाह का ऐलान करते हुए टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार को कहा कि वह अपना भारतीय पासपोर्ट बरकरार रखेगी और 2012 ओलंपिक में भारत के लिये खेलेगी.

Advertisement

दिल्ली से हैदराबाद लौटने के बाद सानिया ने कहा कि वह शोएब को सात साल से जानती है लेकिन उन्होंने मुलाकात के बारे में ‘असहज’ सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया. सानिया ने दिल्ली जाकर पाकिस्तान उच्चायोग से लाहौर जाने के लिये वीजा लिया जहां शादी के बाद रिसेप्शन होना है.

सानिया ने साफ तौर पर कहा कि वह दुबई में रहेगी जिसे वह भारत के बाहर दूसरा घर जानती है और जहां के लिये हैदराबाद से सिर्फ तीन घंटे की फ्लाइट है. अपने घर के बाहर पिता इमरान मिर्जा के साथ मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में 23 बरस की सानिया ने कहा कि उन्हें यह अहसास था कि यह खबर सभी के लिये चौकाने वाली होगी लेकिन वह दोनों और उनके परिवार इससे खुश हैं. उसने कहा कि भारत और पाकिस्तान से उसे बधाइयां मिल रही हैं.

Advertisement

यह पूछने पर कि क्या वह दूसरों के लिये मिसाल बनना चाहती हैं, सानिया ने कहा, ‘हम शादी कर रहे हैं. हम कोई राजनीतिक बयान नहीं दे रहे और ना ही भारत-पाक संबंध पर कुछ कह रहे हैं. यह सादा मसला है कि हम शादी कर रहे हैं. हम बहुत खुश हैं और हमारे परिवार भी.’

यह पूछने पर कि भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच होने पर वह किसके साथ होंगी, उसने कहा, ‘मैं भारत का समर्थन करूंगी लेकिन मैं अपने पति का भी समर्थन करूंगी.’ एक सवाल के जवाब में उसने कहा कि वह भारतीय पासपोर्ट रखेंगी और ओलंपिक 2012 खेलेंगी. सानिया ने कहा, ‘मैं और शोएब निजी सवालों का जवाब देने में सहज महसूस नहीं करते.’ उससे पूछा गया था कि दोनों के बीच अफेयर कब शुरू हुआ.

Advertisement
Advertisement