scorecardresearch
 

सानिया ने तेंदुलकर और नारंग को बधाई दी

राष्ट्रमंडल खेलों की टेनिस स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली सानिया मिर्जा ने आज यहां स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और शीर्ष निशानेबाज गगन नारंग को अपने खेल में देश को गौरवान्वित करने के लिये बधाई दी.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों की टेनिस स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली सानिया मिर्जा ने आज यहां स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और शीर्ष निशानेबाज गगन नारंग को अपने खेल में देश को गौरवान्वित करने के लिये बधाई दी.

सानिया आज यहां प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘सचिन सबके पंसदीदा खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें 49वां टेस्ट शतक पूरा करने के लिये बधाई देती हूं.’ उन्होंने हैदराबाद के गगन को भी बधाई दी जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में चार स्वर्ण पदक जीत लिये हैं.

सानिया ने कहा, ‘मेरी बहन अनम मिर्जा निशानेबाजी की खिलाड़ी है और वह गगन का पहला स्वर्ण वाला पदक देखने गयी थी. वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि उन्हें समापन समारोह में ‘सर्वश्रेष्ठ एथलीट’ चुना जायेगा.’

Advertisement
Advertisement