scorecardresearch
 

सानिया अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रा में

भारतीय स्टार सानिया मिर्जा क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में कोलंबिया की कैटालिना कास्तानो पर जीत दर्ज कर अमेरिकी ओपन के महिला एकल के मुख्य ड्रा में पहुंचने में सफल रही.

Advertisement
X

भारतीय स्टार सानिया मिर्जा क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में कोलंबिया की कैटालिना कास्तानो पर जीत दर्ज कर अमेरिकी ओपन के महिला एकल के मुख्य ड्रा में पहुंचने में सफल रही.

Advertisement

इस गैर वरीय भारतीय ने तीसरे और अंतिम राउंड में अपनी प्रतिद्वंद्वी को एक घंटे 48 मिनट में 6-1, 1-6, 6-3 से परास्त किया.

वर्ष 2005 में आस्ट्रेलियाई ओपन में सीधे प्रवेश करने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब सानिया को ग्रैंड स्लैम में जगह बनाने के लिये क्वालीफायर में खेलना पड़ा हो.

सानिया ने 2005 में अमेरिकी ओपन में अपना सर्वश्रेष्ठ ग्रैंडस्लैम प्रदर्शन किया था, जिसमें वह प्री क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी.

हाल की कलाई की चोट और खराब फार्म के कारण सानिया की रैंकिंग पर बुरा असर पड़ा है जिससे अब वह 160वें स्थान पर काबिज है.

सोमदेव देववर्मन भी पुरूष एकल में भारतीय चुनौती पेश करेंगे और उन्हें सत्र के अंतिम ग्रैंडस्लैम में सीधे प्रवेश मिला है.

Advertisement
Advertisement