scorecardresearch
 

सानिया मिर्जा और मोहम्मद सोहराब मिर्जा की सगाई हुई

सानिया मिर्जा और मोहम्मद सोहराब मिर्जा ने हैदराबाद में करीब 300 मेहमानों के सामने एक सादे समारोह में सगाई की.

Advertisement
X

सानिया मिर्जा और मोहम्मद सोहराब मिर्जा ने हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल में करीब 300 मेहमानों के समक्ष एक सादे समारोह में सगाई की रस्म अदा की. दोनों ने एक दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई.

{mosimage}सानिया मिर्जा इस समारोह में दिल्ली के शांतनु और निखिल की डिजाइन की गई हरे रंग का लहंगा पहन रखा था. जबकि मोहम्मद सोहराब मिर्जा ने काले सूट, सफेद शर्ट के साथ हरे रंग की टाई पहन रखी थी.

सानिया की सगाई समारोह में शामिल करीब 300 मेहमानों की लिस्ट में जीवीके ग्रुप के जी वी कृष्णा रेड्डी शामिल थे. जीवीके ग्रुप सानिया मिर्जा की पहली प्रायोजक कंपनी है.

सानिया की सगाई हैदराबादी तहजीब से हुई जिसमें शहर के कई प्रतिष्टित मुस्लिम बुजुर्ग उपस्थिति थे.

टेनिस के क्षेत्र से महेश भूपति और रोहन बोपन्ना मेहमानों का प्रतिनिधित्व किया. इस समारोह में यौन उत्पीड़न कांड में उलझे भारत के क्रिकेट मैनेजर वी. चामुंडेश्वरनाथ भी एक वशिष्ठ अतिथि के रुप में मौजूद थे. चामुंडेश्वरनाथ ने सानिया को उनकी उपलब्धियों के लिए एक कार उन्हें उपहार में दिया था.

मेहमानों के लिए खाने की मेज पर हैदराबादी बिरयानी, मिर्ची का सालान, मटन जनफेजी, पालककार्न, और विदेशी हैदराबादी भोजन समेत चॉकलेट, नाशपाती हलवा सजाए गए. बॉलीवुड अभिनेत्री रखछंदा खान और तेलुगू स्टार मांचू विष्णुवर्धन भी सानिया की सगाई समारोह में मौजूद थे.

सानिया के परिवार के लिए मोहम्मद सोहराब मिर्जा के परिवार ने सम्मान स्वरुप कपड़े के ग्यारह ट्रे, सूखे फल और मिठाई भेंट किए.

Advertisement
Advertisement