तमाम विवादों के बाद सानिया आखिरकार आज शोएब की शरीके हयात बन ही गई जब दोनों परिवारों ने निर्धारित समय से तीन दिन पहले ही दोनों का निकाह संपन्न करा दिया.
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से आज निकाह कर लिया. पहले यह शादी 15 अप्रैल को होनी थी लेकिन इसकी तारीख में बदलाव की खबरें मीडिया में आ रही थी.
सानिया की प्रवक्ता रूचा नायक ने पत्रकारों को बताया ,‘‘ निकाह हो चुका है. दोनों के लिये दुआ कीजिये.’’ सानिया ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी जो उनकी मां नसीमा ने 25 बरस पहले अपने निकाह पर पहनी थी. इसके साथ ही सानिया पाकिस्तानी क्रिकेटर की दूसरी पत्नी बन गई जिसने पिछले सप्ताह अपनी पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी को तलाक दिया था.
शोएब ने शांतनु और निखिल की डिजाइन की हुई काली शेरवानी पहनी थी. यह निकाह ताज कृष्णा होटल में संपन्न हुआ. दोनों परिवारों ने अपने प्रवक्ता के जरिये निकाह आज ही होने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था. ‘मेहंदी’ की रस्म कल है जबकि संगीत 14 अप्रैल को है. रिसेप्शन भी पूर्व निर्धारित तारीख के अनुसार 15 अप्रैल को ही होगा.{mospagebreak}
शोएब की आयशा सिद्दीकी से पहली शादी के कारण इस शादी से पहले का घटनाक्रम काफी सनसनीखेज रहा. आयशा ने आरोप लगाया कि शोएब ने उससे फोन पर शादी की और उसके मोटापे के कारण बाद में उसे छोड़ दिया. पहले आरोपों का खंडन करने के बाद शोएब ने बाद में समुदाय के नेताओं के दबाव के कारण तलाक देने पर रजामंदी जता दी.
आयशा ने शोएब पर धोखेबाजी और आपराधिक रूप से धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी जिससे शोएब का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया. तलाक के बाद एफआईआर वापिस ले ली गई लेकिन शोएब को अभी तक पासपोर्ट नहीं मिल सका है.