शिव सेना ने कहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी के बाद सानिया मिर्जा टेनिस में भारत का नेतृत्व नहीं कर पाएगी. शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत का कहना है कि शादी के बाद वह पाकिस्तान की बहु हो जाएगी. पाकिस्तानी होने के बाद वह भारत का कैसे नेतृत्व कर सकती है?
इस बीच पाकिस्तानी टेनिस महासंघ के प्रमुख दिलावर अब्बास ने सुझाव दिया है कि सानिया मिर्जा निकाह के बाद पाकिस्तान की ओर से खेले. हालांकि सानिया कह चुकी है कि हैदराबाद में 15 अप्रैल को शादी के बाद वह भारत की ओर से खेलना जारी रखेगी, लेकिन अब्बास ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान की ओर से खेलने पर भी विचार करना चाहिए.
अब्बास का कहना है कि एशियाई महिलायें पारंपरिक रूप से अपने पति का अनुसरण करती हैं, इसलिये मुझे उम्मीद है कि वह भी शोएब से प्रेरति होकर पाकिस्तान के लिये खेलेगी. शादी के बाद दोनों दुबई में बस जायेंगे. अब्बास ने कहा कि अगर वह भारत के लिये खेलती है तो वह पाकिस्तान में महिलाओं को इस खेल के लिये प्रेरित करने में मदद कर सकती है.
अब्बास ने सानिया और पाकिस्तान के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी आयसम उल हक कुरैशी के साथ मिश्रित युगल खेलने का भी सुझाव दिया है.