सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ अप्रैल में होने वाली अपनी शादी के लिए शनिवार को पाकिस्तानी वीजा के लिए अर्जी दाखिल की है.
सानिया ने अपने साथ पूरे परिवार के वीजा के लिए अर्जी दी है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को सानिया के पिता ने इस खबर की पुष्टि कर दी कि सानिया और शोएब मलिक एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं.
इससे पहले जियो टेलीविजन की रिपोर्ट में कहा गया था कि खेल जगत की इन दोनों हस्तियों की सगाई हो गयी है और अप्रैल में इनका निकाह होगा.
चैनल के अनुसार शोएब की मां भारत में सानिया के माता पिता से मिली और उन्होंने अपनी भावी पुत्रबधू को स्वीकार कर लिया. चैनल ने कहा कि ‘वलीमा’ यानी दावत लाहौर में 16 या 17 अप्रैल को हो सकती है. उसने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सानिया और शोएब पिछले छह महीने से एक दूसरे से प्यार करते हैं और सानिया की अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से सगाई टूटने का कारण भी यही हो सकता है.
संयोग से शोएब पर इससे पहले हैदराबाद की एक अन्य लड़की आयशा सिद्दीकी से 2002 में फोन पर निकाह करने का आरोप लगा था हालांकि क्रिकेटर ने कहा कि उनकी केवल सगाई हुई थी. आयशा के पिता ने तलाक नहीं देने के कारण मलिक के खिलाफ अदालती कार्रवाई करने की धमकी दी थी.