पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह की तैयारियों में जुटी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान का वीजा हासिल कर लिया है जहां अगले महीने शादी के बाद की दावत दी जाएगी.
अपनी मां के साथ नई दिल्ली पहुंची 23 वर्षीय सानिया ने पाकिस्तान उच्चायोग जाकर तमाम औपचारिकताएं पूरी की. सानिया की मां नसीमा मिर्जा ने कहा, ‘हमने वीजा हासिल कर लिया है. हम खुश हैं. अब जबकि हमें वीजा मिल गया है तो हम पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे.’ सानिया ने स्वयं शादी के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं किसी सवाल का जवाब नहीं दूंगी.’
नसीमा ने कहा कि उनका परिवार सानिया के फैसले से खुश है. उन्होंने कहा, ‘हम उसके फैसले से खुश हैं. हम उसके साथ हैं और हम उसके सुखी भविष्य की कामना करते हैं.’ सानिया की मां ने इस टेनिस स्टार की बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा के साथ सगाई के बारे में बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘पूर्व में जो कुछ हुआ मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहती. हम अब आगे के बारे में सोच रहे हैं.’
पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो टीवी ने सबसे पहले सानिया और शोएब की सगाई की खबर दी. बाद में सानिया के परिजनों ने बयान जारी करके इसकी पुष्टि की. सानिया के पिता इमरान मिर्जा के बयान के अनुसार सानिया और मलिक शादी के बाद दुबई में बसेंगे जहां क्रिकेटर ने घर बनवा रखा है. इमरान ने कहा, ‘यह खास मामला है जिसमें पति और पत्नी खेलों में अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे.’
बयान में सानिया के हवाले से कहा गया है, ‘मेरा निकाह मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा. मैं लंबे समय से लगातार लोगों की नजरों में रही हूं और अपनी जिंदगी के इस बहुत निजी क्षण में निजता चाहती हूं.’ निकाह 11 या 12 अप्रैल को हैदराबाद में होने की संभावना है जबकि ‘वलीमा’ या दावत लाहौर में 16 या 17 अप्रैल को दी जाएगी.
इस बीच सभी की दिलचस्पी इस बात में है इन दोनों के बीच रोमांस कहां से परवान चढ़ा. सूत्रों के अनुसार इन दोनों की पहली मुलाकात जनवरी में आस्ट्रेलिया में हुई जहां सानिया आस्ट्रेलियाई ओपन से जल्द ही बाहर हो गयी थी जबकि पाकिस्तान को रिकी पोंटिंग की टीम के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. इस मुलाकात के बाद सानिया की जिंदगी ही बदल गयी.
सानिया ने उसी महीने के आखिर में सोहराब मिर्जा से सगाई तोड़ दी थी. इससे तब सभी हतप्रभ रह गये थे क्योंकि इससे केवल छह महीने पहले ही इन दोनों की शाही अंदाज में सगाई हुई थी. सानिया और उनके घरवालों ने सगाई टूटने के कारण नहीं बताये थे लेकिन सोमवार की घोषणा के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि शोएब के बीच में आ जाने से इनकी सगाई टूटी. संयोग से शोएब पर इससे पहले हैदराबाद की ही एक लड़की आयशा सिद्दीकी ने निकाह करने का आरोप लगाया था लेकिन क्रिकेटर ने कहा था कि उस लड़की से उनकी केवल सगाई हुई थी.