खुद को तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर हुए विवाद पर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मजबूती से अपना पक्ष रखा है. सानिया ने कहा है कि उनकी शादी भले ही पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई है, लेकिन वह भारतीय हैं और मरते दम तक भारतीय ही रहेंगी.
It hurts me that so much precious
time of prominent politicians and the media is being wasted on a petty issue of my
being-
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24,
2014
गौरतलब है कि तेलंगाना बीजेपी के नेता के. लक्ष्मण ने उन्हें 'पाकिस्तान की बहू' बताते हुए ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का विरोध किया था. लक्ष्मण ने कहा है कि सानिया का तेलंगाना से कोई लेना-देना नहीं है और अब वह पाकिस्तान की बहू हैं.
इसके बाद गुरुवार सुबह सानिया मिर्जा ने एक के बाद एक ट्वीट करके इस विवाद पर दुख जाहिर किया. उन्होंने बताया, 'मुझे दुख है कि मुझे ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के मुद्दे पर मीडिया और राजनेता अपना इतना समय बर्बाद कर रहे हैं. मेरी शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई है, पर मैं भारतीय हूं और मरते दम तक भारतीय रहूंगी.'
'100 साल से पुराना है हैदराबाद से रिश्ता'
उन्होंने लिखा, 'मैं मुंबई में पैदा हुई थी, क्योंकि मेरी मां उस समय बीमार थीं और उन्हें एक विशेषज्ञ
डॉक्टर की जरूरत थी. जब मैं तीन हफ्ते की थी, तो हैदराबाद आ गई थी. मेरे पूर्वज सौ से भी ज्यादा
साल से हैदराबाद में रह रहे हैं. मेरे दादा मोहम्मद जफर मिर्जा ने 1948 में हैदराबाद की निजाम रेलवे में
बतौर इंजीनियर करियर शुरू किया था. उनकी मौत भी हमारे पैतृक घर में हुई. मेरे परदादा मोहम्मद
अहमद मिर्जा भी हैदराबाद में जन्मे और पले-बढ़े. वह वॉटरवर्क्स, हैदराबाद में चीफ इंजीनियर रहे, तथा
प्रसिद्ध गंडीपेट बांध के निर्माण में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा.'
स्टार टेनिस खिलाड़ी ने आगे लिखा, 'मेरे परदादा के पिता श्री अज़ीज़ मिर्जा हैदराबाद के निज़ाम के यहां होम सेक्रेटरी हुआ करते थे, और वर्ष 1908 में आई बाढ़ के दौरान उन्होंने राहत कार्य में योगदान दिया था. इस तरह मेरा परिवार का सौ से भी ज्यादा साल से हैदराबाद से ताल्लुक है. कोई मुझे बाहरी ठहराना चाहता है तो इसकी मैं कड़ी निंदा करती हूं. मुझे उम्मीद है कि इससे सभी शक और मुद्दे सुलझ जाएंगे. '
बवाल के बाद बीजेपी बोली, सानिया पर गर्व है
बवाल बढ़ता देख आनन-फानन में बीजेपी की ओर से प्रकाश जावड़ेकर ने बयान जारी किया गया.
सूचना-प्रसारण मंत्री ने कहा कि उन्हें सानिया पर गर्व है. इससे पहले तेलंगाना बीजेपी के नेता लक्ष्मण ने आरोप लगाया था कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने ग्रेटर हैदराबाद नगरपालिका चुनाव से
पहले अल्पसंख्यक वोटरों को लुभाने के लिए यह फैसला लिया है.
बीजेपी नेता ने कहा कि सानिया का जन्म महाराष्ट्र में हुआ और उसके बाद उनका परिवार 1986 में हैदराबाद आया. इसलिए उन्हें स्थानीय नहीं कहा जा सकता है. लक्ष्मण ने यह भी कहा कि सानिया पाकिस्तान की बहू हैं, उन्होंने पाक क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक से 2010 में शादी की थी. बीजेपी नेता ने कहा कि सानिया ने कभी भी अलग तेलंगाना के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया.
लक्ष्मण ने तेलंगाना सरकार की ओर से सानिया को एक करोड़ रुपये देने पर भी हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार दूसरे प्रतिभावान खिलाड़ियों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि 13 साल की उम्र में 25 मई 2014 को माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मालावत पूर्णा को केवल 25 लाख दिए गए.
बीजेपी के इस रवैये की जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने आलोचना की है. बीजेपी और RSS को सांप्रदायिक बताते हुए उन्होंने कहा, 'सानिया ने अपनी राष्ट्रीयता नहीं बदली है, उन्होंने भारत को गर्व करने के मौके दिए हैं और उन्हें एंबेसडर बनने का पूरा अधिकार है.'
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सानिया मिर्जा को तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अपॉइंटमेंट लेटर और एक करोड़ रुपये का चेक सानिया को देते हुए कहा था, 'तेलंगाना को सानिया पर गर्व है, जो खालिस हैदराबादी हैं. वह इंटरनेशनल टेनिस में पांचवें नंबर पर हैं और हम दुआ करते हैं कि वह नंबर वन बनें.'
मामले पर सानिया मिर्जा के ट्वीट्सIt hurts me that so much precious
time of prominent politicians and the media is being wasted on a petty issue of my
being-
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24,
2014
appointed the Brand Ambassador
of my State of Telangana.
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24,
2014
1. I am married to Mr. Shoaib
Malik, who is from Pakistan. I am an Indian, who will remain an Indian until the end
of my life.
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24,
2014
2. I was born in Mumbai as my
mother needed to be at a specialist hospital since she was seriously unwell at the
time of my birth.
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24,
2014
. I came home to Hyderabad when
I was 3 weeks old.
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24,
2014
My forefathers have lived in
Hyderabad for more than a century. My grandfather, Mr. Mohammed Zaffer Mirza
started his career as an Engineer-
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24,
2014
- in Nizam's Railways in
Hyderabad in 1948 and died in his ancestral home in Hyderabad.
—
Sania Mirza (@MirzaSania) July 24,
2014
My great grandfather, Mr. Mohd.
Ahmed Mirza was also born and raised in Hyderabad.
— Sania Mirza
(@MirzaSania) July 24,
2014
. He was the Chief Engineer,
Water Works, Hyderabad and was responsible for constructing the famous
Gandipet dam.
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24,
2014
My great, great grandfather, Mr.
Aziz Mirza was the Home Secretary under the Nizam in Hyderabad and worked
tirelessly for relief works-
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24,
2014
during the historic Musi River
floods of 1908.
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24,
2014
So, my family belongs to
Hyderabad for more than a century and I strongly condemn any attempts by any
person, whosoever, to brand me-
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24,
2014
- an outsider.
I hope
this clears all doubts and issues.
SANIA MIRZA
— Sania
Mirza (@MirzaSania) July 24,
2014