scorecardresearch
 

'संगीत' में खुद भी थिरकेंगी सानिया मिर्जा

हैदराबाद के पांच सितारा होटल ताज कृष्णा में बुधवार को सजने वाली है संगीत की जबरदस्त महफिल. रात 9 बजे से शुरू हो जाएगी, सानिया-शोएब के संगीत की मस्ती.

Advertisement
X

हैदराबाद के पांच सितारा होटल ताज कृष्णा में बुधवार को सजने वाली है संगीत की जबरदस्त महफिल. रात 9 बजे से शुरू हो जाएगी, सानिया-शोएब के संगीत की मस्ती.

Advertisement

सानिया औऱ शोएब के परिवार के लोगों और दोस्तों ने इस खास संगीत के लिए जमकर तैयारी की है. सानिया का संगीत है तो धमाकेदार ही होगा, जी हां सानिया मिर्ज़ा के संगीत पर बजेंगे बॉलीवुड के 15 सुपर-डुपरहिट गाने. इतना ही नहीं बड़ी ख़बर ये है कि सानिया मिर्ज़ा खुद भी डांस करेंगी, यानी टेनिस स्टार सानिया अपनी संगीत की महफिल को खुद गुलज़ार कर रही हैं.

अब सानिया डांस करें और संगीत का तामझाम अलग हटकर ना हो, ये भला कैसे हो सकता है. सानिया के डांस करने से पहले ही संगीत का सारा इंतजाम कर लिया गया है, सानिया के लिए गाने भी चुन लिए गए हैं. लेकिन सानिया जिस गाने पर डांस करेंगी, अभी उसपर सस्पेंस बनाकर रखा है. वैसे संगीत के कोरियोग्राफर और सानिया के खास दोस्त आर्यन ने उनके लिए कुछ गाने पहले से ही चुनकर रखे हैं.

Advertisement

ये मुमकिन है कि सानिया अकेले भी डांस करेंगी और अपने शौहर शोएब के साथ भी डांस करेंगी. वैसे कहा ये जा रहा है कि शोएब ने पहले ख्वाहिश जताई थी कि वो पंजाबी गाने पर डांस करेंगे. लेकिन सानिया ने ये साफ कह दिया कि वो डांस करेंगी तो सिर्फ बॉलीवुड के सुपरहिट गानों पर. सानिया के संगीत के लिए अलग से ड्रेसिस तैयार की गई हैं. सानिया संगीत पर खास पोशाक पहनने वाली हैं, तो शोएब के लिए सानिया की दोस्त और टीवी स्टार रक्षंदा खान खास शेरवानी लेकर आयी हैं.

Advertisement
Advertisement