scorecardresearch
 

सानिया-मोनिका ने विम्बलडन चैम्पियन जोड़ी को हराया

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और मोनिका निकूलेस्कु ने यहां वेस्टर्न एंड साउदर्न फाइनेंशियल ग्रुप महिला ओपन में विम्बलडन युगल चैम्पियन वानिया किंग और यारोस्लावा श्वेदोवा को शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement
X

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और मोनिका निकूलेस्कु ने यहां वेस्टर्न एंड साउदर्न फाइनेंशियल ग्रुप महिला ओपन में विम्बलडन युगल चैम्पियन वानिया किंग और यारोस्लावा श्वेदोवा को शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement

इस गैर वरीय भारतीय रोमानिया की जोड़ी ने 2,000,000 डालर ईनामी राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पांचवीं वरीय प्रतिद्वंद्वी को 6- 3, 1- 6, 10-6 से हराकर उलटफेर किया.

इससे पहले इस जोड़ी ने शुरूआती राउंड में मेलानी ओउडिन और जेमी हैम्पटन को 6-4, 7-6 से परास्त किया था.

अब सानिया-मोनिका का सामना क्वेटा पेश्चके और कैटरीना स्रेबोतनिक तथा मारिया किरीलेंको और विक्टोरिया अजारेंका की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.

सानिया क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के पहले राउंड में 16वीं वरीय सर्बिया की बोजाना जोवानोवस्की से हारकर एकल के मुख्य ड्रा में प्रवेश करने में असफल रही थी.

Advertisement
Advertisement