scorecardresearch
 

शोएब के हाथ में हाथ डाले मायके पहुंची सानिया

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ सोमवार को शहर के होटल में परिणय सूत्र में बंधने के बाद मंगलवार को पहली बार अपने पति के साथ मायके मिर्जा निवास पहुंची.

Advertisement
X

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ सोमवार को शहर के होटल में परिणय सूत्र में बंधने के बाद मंगलवार को पहली बार अपने पति के साथ मायके मिर्जा निवास पहुंची.

Advertisement

गुलाबी सलवार कमीज में सानिया शोएब के हाथ में हाथ डाले चल रही थी, जिन्होंने हरे रंग की शेरवानी पहनी हुई थी. सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने अपने दामाग को गले लगाया और परिवार के अन्य सदस्यों ने निवास में नव विवाहित जोड़े का स्वागत किया.

खेलों के दो सितारों की तय समय से तीन दिन पहले हुई थी, जिससे उनकी शादी के संदर्भ में विवाद और ड्रामे का भी अंत हो गया. सानिया की प्रवक्ता के अनुसार मेंहदी समारोह मंगलवार को किया गया. संध्या और भावना हैदराबाद की दो मेंहदी डिजाइनर हैं और सानिया को मेंहदी लगाने के लिये बुलाया गया. उन्होंने कहा कि बुधवार को होने वाले संगीत समारोह की रिहर्सल चल रही है.

Advertisement
Advertisement