भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को अपने पति शोएब मलिक के गृहनगर सियालकोट के लोगों से विशेष भेंट के रूप में सोने का मुकुट मिलेगा, जो पाकिस्तान की संघीय मंत्री 15 अप्रैल को हैदराबाद में उनके रिसेप्शन के दौरान देंगी.
पाकिस्तान की जनसंख्या कल्याण मंत्री फिरदौस आशिक अवान रिसेप्शन में पाकिस्तान सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगी. उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह शादी की भेंट के रूप में सानिया को सियालकोट के लोगों की तरफ से सोने का मुकुट और मशहूर कलाकार सादेकैन द्वारा बनायी गयी विशेष पेन्टिंग देंगी.
सानिया को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की तरफ से भी शादी के रिसेप्शन पर उपहार दिये जायेंगे. अवान ने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की ओर से भी सानिया के लिये उपहार लेकर जाउंगी. मैं नहीं जानती कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने क्या दिया है. सानिया जब शादी के रिसेप्शन में उन्हें खोलेगी, तभी वह इन्हें देख पायेगी.’
अवान ने कहा कि जब शोएब और सानिया पाकिस्तान पहुंचेगे तो उनके लिये इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट और कराची में विशेष रिसेप्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के लोग अंतत: इस शादी के हो जाने से काफी खुश हैं और वे इसका जश्न मनाना चाहते हैं.’ अवान ने कहा, ‘भारतीय जनसंख्या मंत्री ने मुझे विशेष आमंत्रण भेजा है, जिसके कारण इतने कम समय में ही भारत की यात्रा करना संभव हो पाया.’