scorecardresearch
 

संजय भंडारी ने माना- रॉबर्ट वाड्रा ने किए थे ईमेल, दोनों में लंदन के घर को लेकर हुई थी बात

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की लंदन में बेनामी संपत्ति के मामले में घिरे विवादित सौदेबाज संजय भंडारी ने कबूल कर लिया है कि उनके घर पर छापेमारी के दौरान कंप्यूटर से बरामद ईमेल उनके और रॉबर्ट वाड्रा के बीच साझा किए गए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की लंदन में बेनामी संपत्ति के मामले में घिरे विवादित सौदेबाज संजय भंडारी ने कबूल कर लिया है कि उनके घर पर छापेमारी के दौरान कंप्यूटर से बरामद ईमेल उनके और रॉबर्ट वाड्रा के बीच साझा किए गए थे. इनमें से कुछ ईमेल भंडारी और वाड्रा के असिस्टेंट मनोज अरोड़ा के बीच भी आदान-प्रदान किए गए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी के बाद इस बात कि पुष्टि की है कि भंडारी और वाड्रा के बीच 4 अप्रैल 2010 को मेल का आदान प्रदान किया गया था. ये दो मेल वाड्रा की याहू मेल आईडी से भेजे गए थे, जिसमें लंदन के एक अपार्टमेंट में इंटीरियर की बात कही गई थी.

भंडारी से जुड़ी संपत्ति का पता लगाएगा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
एक ईमेल के साथ संलग्न डॉक्यूमेंट से पता लगा है कि लंदन में एक अपार्टमेंट को रेनोवेट करने के लिए पहले 28 हजार पाउंड का एस्टीमेट दिया गया जो लिस्ट में कुछ और चीजें जोड़ने के बाद 35 हजार पाउंड पहुंच गया. ये एस्टीमेट भंडारी के ही रिश्तेदार सुमित चड्ढा ने बनाया था.

Advertisement

दुबई और ब्रिटेन से मांगी जानकारी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड के दौरान विदेशों में भंडारी से जुड़ी संपत्ति और बैंक अकाउंट के भी सुराग मिले हैं. आईटी ने ब्रिटेन और दुबई से ऐसी सात अलग-अलग संपत्तियों के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने में मदद मांगी है.

वाड्रा के लिए हुई थी घर की डील
माना जा रहा है कि भंडारी के सहयोगी सुमित चड्ढा रॉबर्ट वाड्रा के संपर्क में थे और ईमेल के जरिए उन्होंने लंदन में वाड्रा के लिए घर खरीदने पर चर्चा की थी. जिसे बाद में साल 2010 में बेच दिया गया. उस समय घर की कीमत 19 करोड़ रुपये थी. अब वाड्रा की लीगल टीम इस तरह के आरोपों से इनकार कर रही है. वाड्रा की लीगल टीम का कहना है कि  उनके भंडारी से कारोबारी संबंध नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement