संजय दत्त को 93 ब्लास्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पांच साल की सजा सुना दी है. इस मामले में पहले ही संजय दत्त 18 महीने की जेल काट चुके हैं.
पहली बार
पहली बार संजय दत्त 19 अप्रैल 1993 को जेल गए थे, लेकिन 18 दिन के अंदर ही उनको जमानत भी मिल गई थी. 5 मई को संजय दत्त को जमानत मिली.
दूसरी बार
उसके बाद दूसरी बार 4 जुलाई 1994 को संजय दत्त को जेल जाना पड़ा. अदालत ने उनकी जमानत रद्द कर दी थी जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था. दूसरी बार उन्हें सबसे लंबी अवधि के लिए जेल काटनी पड़ी. 18 अक्टूबर को उन्हें जेल से रिहाई मिली थी. दूसरी बार वो 12 महीने 18 दिन जेल में रहे.
तीसरी बार
दो साल बाद उन्हें तीसरी बार फिर जेल जाना पड़ा. 31 जुलाई को वो तीसरी बार जेल गए और 22 दिन जेल में रहने के बाद 22 अगस्त को उनकी रिहाई हुई.
चौथी बार
दो महीने बाद ही उन्हें चौथी बार जेल जाना पड़ा. 22 अक्टूबर को जेल जाने के बाद एक बार फिर वो 29 नवंबर को जेल से रिहा होने में कामयाब रहे. चौथी बार उन्हें जेल में एक महीना 8 दिन काटने पड़े.
संजय दत्त इस मामले में अभी तक चार बार जेल जा चुके हैं और इस दौरान 17 महीने 6 दिन की जेल की सजा भी काट चुके है.