scorecardresearch
 

संजय दत्त ने दी पैरोल अवधि बढ़ाने की अर्जी

अपने पैरोल को लेकर विवादों में रह चुके बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिलहाल जेल से बाहर हैं और वह अभी जेल नहीं जाना चाहते हैं. संजय दत्त 24 दिसंबर से पैरोल पर रिहा हैं और उन्होंने पैरोल अवधि बढ़ाने की अर्जी दी है. गुरुवार को उनके पैरोल की अवधि‍ समाप्त हो रही है.

Advertisement
X
24 दिसंबर को जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त
24 दिसंबर को जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त

अपने पैरोल को लेकर विवादों में रह चुके बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिलहाल जेल से बाहर हैं और वह अभी जेल नहीं जाना चाहते हैं. संजय दत्त 24 दिसंबर से पैरोल पर रिहा हैं और उन्होंने पैरोल अवधि बढ़ाने की अर्जी दी है. गुरुवार को उनके पैरोल की अवधि‍ समाप्त हो रही है.

Advertisement

पुणे की यरवडा केंद्रीय कारागार से 14 दिनों के पैरोल पर रिहा फिल्म अभि‍नेता अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना चुके है. संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से AK-56 रायफल अपने पास रखने का दोषी पाया गया है. वह रायफल 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के जखीरे का हिस्सा बताया जाता है.

संजय ने इससे पहले अक्टूबर 2013 में तबीयत खराब होने के आधार पर जेल से 28 दिन की छुट्टी ली थी. इसके बाद दिसंबर में कथित रूप से बीमार पत्नी मान्यता की देखभाल करने का हवाला देकर वह दोबारा 28 दिन की छुट्टी पर बाहर निकले थे. यही नहीं, पत्नी की बीमारी की वजह से उन्हें जनवरी में एक बार फिर 28 दिन की पैरोल दी गई थी. वे मई 2013 से मई 2014 के बीच 118 दिन फर्लो/पैरोल पर जेल से बाहर गुजार चुके हैं. मामले में दत्त को 5 साल कैद की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
Advertisement