संजय दत्त आज चुनाव प्रचार के सिलसिले में कोलकाता पहुंचे हैं लेकिन प्रचार से पहले संजय दत्त पहुंच गए उस पुराने घर को देखने जिसके बारे में कहा जाता है कि वहां उनकी मां नरगिस का जन्म हुआ था.
कोलाकता के स्थानीय लोगों की माने तो नंबर 8, इंडियन मिरर स्ट्रीट में ही नरगिस का बचपन बीता था. वैसे फिलहाल इस घर का मालिक उत्तम कुमार सेठ नाम का एक शख्स है.
हाल ही में समाजवादी पार्टी के महासचिव बने संजय दत्त अमर सिंह के साथ मिलकर कोलकाता में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. अपनी मां नरगिस के पुराने घर में पहुंचकर मुन्नाभाई काफी भावुक हो उठे और करीब दस मिनट तक वो वहां अकेले रहे. बाद में पत्रकारों को संजय दत्त ने बताया कि ये उनके लिए कभी नहीं भूलनेवाला क्षण था.