बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. 4 हफ्तों की छुट्टी खत्म होने के बाद संजू बाबा बुधवार को यरवडा जेल लौटे. मुंबई में 1993 के सीरियल ब्लास्ट मामले में आर्म्स एक्ट के तहत संजय दत्त (53) को पांच साल कैद की सजा मिली थी.
संजय दत्त की सजा के 42 महीने बचे हैं. दत्त को 1 अक्टूबर को 14 दिनों के लिए जेल से छुट्टी मिली थी. बाद में उन्होंने मेडिकल के आधार पर 14 दिन और छुट्टी मांगी, जिसे जेल अधिकारियों ने मंजूर कर लिया. संजू बाबा के पैर में किसी बीमारी से खून के थक्के जम गए थे, जिसका उन्हें इलाज कराना था.
मान्यता के साथ जेल के लिए रवाना हुए 'मुन्ना'
संजय दत्त मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर से सुबह साढ़े छह बजे पत्नी मान्यता के साथ रवाना हुए और वह जेल में सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचे. ‘मुन्नाभाई’ अपनी दीवाली जेल में मनाएंगे, जहां उन्हें ईको फ्रेंडली थैले बनाने का काम दिया गया है.
फैन्स से अपील- 'करें मेरी जल्द वापसी के लिए प्रार्थना'
मुंबई में अपने घर से रवाना होते हुए संजय दत्त ने कहा कि उनके पैर में अब भी दर्द है और फैन्स से अपील की कि वे उनकी जल्द रिहाई के लिए अपील करें. उन्होंने मीडिया का भी धन्यवाद किया, जिसने जेल से छुट्टी के दौरान उनकी निजता का खयाल रखा.
उन्होंने कहा, ‘मेरे पैरों में अब भी तकलीफ है लेकिन पहले से यह अच्छा है. मेरे लिए प्रार्थना कीजिए ताकि मैं जल्द लौट आऊं. सबको दीवाली की शुभकामनाएं.’ संजय दत्त ने इस साल मई में मुंबई में विशेष टाडा कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था और बची सजा काटने के लिए उन्हें यरवडा जेल भेज दिया गया था.