समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह द्वारा अमर सिंह का इस्तीफा स्वीकार करने के एक दिन बाद संजय दत्त ने कहा कि वह ‘‘बड़े भाई’’ का अनुसरण करेंगे. संजय दत्त एक वर्ष पहले ही समाजवादी पार्टी से जुड़े थे.
संवाददाताओं द्वारा यह पूछने पर कि वह पार्टी में रहेंगे या अमर सिंह के साथ तो दत्त ने कहा, ‘‘बड़े भाई के इस्तीफे के एक दिन बाद मैंने सपा के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. मैं वहीं जाऊंगा जहां वह जाएंगे.’’ अमर सिंह के आवास पर संवाददाता सम्मेलन में संजय दत्त भी मौजूद थे.
अमर सिंह सोमवार को ही मुंबई से लौटे. पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अभिनेता को सपा का महासचिव बनाया गया था. यह पूछने पर कि क्या वह समाजवादी हैं या अमरवादी तो दत्त ने कहा, ‘‘मैं अमरवादी हूं.’’ इससे पहले अमर ने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि अब जब उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है तो वह ‘‘समाजवादी’’ बनने की कोशिश करेंगे क्योंकि लोग अब तक उन्हें ‘‘मुलायमवादी’’ कहते थे.