आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की 73वीं जयंती है. संजय गांधी की जयंती के मौके पर उन्हें लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. संजय गांधी की पत्नी मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मेनका और वरुण गांधी शनिवार सुबह शान्ति वन पहुंचे और संजय गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
संजय गांधी, फिरोज गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे थे. 23 जून 1980 को संजय गांधी दिल्ली में एक विमान हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर 1946 को हुआ था.
Delhi: Maneka Gandhi and Varun Gandhi - BJP leaders and wife & son of Sanjay Gandhi, pay tribute to him on his birth anniversary today. pic.twitter.com/mVnyMKfBQS
— ANI (@ANI) December 14, 2019
कांग्रेस नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी संजय गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें महात्वाकांक्षी, सुंदर और ताकत का प्रतीक बताया है.
Humble tributes, solemn homages for the courageous, ambitious, handsome, powerhouse #SanjayGandhi. This most worthy son of India's Iron Lady #IndiraGandhi died young but contributed a lot in the short span he lived. You are remembered with love, fondness & are truly missed too.💐
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 14, 2019
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, "निडर, महात्वाकांक्षी, सुंदर, पावर हाउस संजय गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि. भारत की आयरन लेडी इंदिरा गांधी का ये सबसे योग्य बेटा कम उम्र में ही दुनिया छोड़ कर चले गए, लेकिन अपनी छोटी जिंदगी में उन्होंने बहुत योग दिया, आप हमें हमेशा याद आते हैं."