प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट चुके हैं. पीएम की वापसी के साथ ही मोदी के विरोधी संजय जोशी की घर वापसी का बात उठने लगी है. बीजेपी मुख्यालय और पार्टी के बड़े नेताओं के घर के बाहर शनिवार को संजय जोशी की घर वापसी से संबंधित पोस्टर लगाए गए.
इन होर्डिंग्स और पोस्टर पर संजय जोशी की घर वापसी की मांग के साथ साथ लिखा है, 'अगर सबसे होती है मन की बात तो फिर सुनो हमारे भी मन की बात. सबका साथ सबका विकास तो फिर क्यों नहीं संजय जोशी का साथ. हमारी सुनो मन की बात, संजय जोशी की घर वापसी हो अबकी बार.'
पोस्टर में मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर हमला करते हुए कहा गया है कि, 'होती है सबसे मन की बात, फिर क्यों नहीं करते संजय जोशी से बात'. हालांकि शनिवार को इन पोस्टर को देखते ही हटा लिया गया है. पोस्टर बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर के बाहर भी लगाए गए थे.
याद रहे कि संजय जोशी मोदी के विरोधी माने जाते हैं. इससे पहले संजय जोशी के जन्मदिन पर पोस्टर लगाने को लेकर केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक को पार्टी आलाकमान से डांट पड़ी थी. अमित शाह ने जोशी को बधाई देने को लेकर पार्टी नेताओं को फोन कर फटकार लगाई थी.