scorecardresearch
 

संजय निरुपम का तंज- PM मोदी और रुपये में होड़, कौन कितना तेजी से नीचे गिरे

गौरतलब है कि शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को सात पैसे टूटकर 67.20 पर खुला. यह पिछले 15 महीने का निचला स्तर है.

Advertisement
X
संजय निरुपम (File)
संजय निरुपम (File)

Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोर होती कीमत को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. निरुपम ने ट्वीट किया कि आजकल प्रधानमंत्री और रुपये में होड़ लगी है कि कौन कितना तेजी से नीचे गिर रहा है.

गौरतलब है कि शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को सात पैसे टूटकर 67.20 पर खुला. यह पिछले 15 महीने का निचला स्तर है.

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार इसकी अहम वजह विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती और विदेशी पूंजी का सतत निकास है. इसके अलावा आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने का असर भी रुपये पर पड़ा है.

हालांकि घरेलू शेयर बाजारों की अच्छी शुरुआत से यह गिरावट थम गई. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 67.13 पर बंद हुआ था, यह पिछले 15 महीनों का निचला स्तर था.

Advertisement

नेताओं में चल रहा बयानबाजी का दौर

दूसरी तरफ कर्नाटक चुनाव के कारण एक बार फिर राजनेताओं में बयानबाजी तेज हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में वार-पलटवार का दौर चल रहा है. राहुल गांधी ने जहां संसद में 15 मिनट भाषण देने की बात की कही थी, उन्होंने कहा था कि अगर वो बोलेंगे तो पीएम मोदी खड़े नहीं हो पाएंगे.  जिसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष 15 मिनट बोलेंगे ये भी एक बड़ी बात है.

Advertisement
Advertisement