scorecardresearch
 

पीएम मोदी पर निरूपम के बयान पर विवाद, बीजेपी ने बताया अपमानजनक

बता दें कि संजय निरूपम इससे पहले भी प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयानबाजी कर चुके हैं. रुपए की गिरती कीमत पर संजय ने कहा था कि PM और रुपए में नीचे गिरने की होड़ लगी है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता संजय निरूपम (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता संजय निरूपम (फाइल फोटो)

Advertisement

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम अपनी बयानबाजी के कारण लगातार चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया.

बुधवार को संजय निरूपम ने महाराष्ट्र के स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनी लघु फिल्म दिखाने के राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने मोदी को ‘‘निरक्षर’’ करार दे दिया.

भाजपा नेताओं ने निरुपम के बयान पर कड़ा विरोध जताया. भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की प्रवक्ता शाइना एनसी ने निरुपम को ‘‘मानसिक तौर पर विक्षिप्त’’ करार दिया.

कांग्रेस नेता निरुपम ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘जबरन फिल्म दिखाने का फैसला गलत है. बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए. मोदी जैसे अशिक्षित और निरक्षर व्यक्ति पर बनी फिल्म देखकर बच्चे क्या सीखेंगे?’’

निरुपम ने कहा, ‘‘बच्चों और लोगों को तो यह भी नहीं पता कि प्रधानमंत्री के पास कितनी डिग्रियां हैं.’’ बाद में अपने बयान के बारे में पूछे जाने पर निरुपम ने पत्रकारों से कहा कि सत्ताधारी पार्टी को हर शब्द पर आपत्ति करने की कोई जरूरत नहीं है और ‘‘लोकतंत्र में प्रधानमंत्री भगवान नहीं होता.’’

Advertisement
Advertisement