scorecardresearch
 

राहुल गांधी एक नाकाम नेता हैं: शिवसेना

शिवसेना को राहुल गांधी की तरक्की ज़रा भी नहीं सुहा रही है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में संपादकीय लिखकर राहुल गांधी और कांग्रेस को निशाना बनाया गया है. संपादकीय में राहुल को एक नाकाम नेता बताया गया है.

Advertisement
X
संजय राउत
संजय राउत

शिवसेना को राहुल गांधी की तरक्की ज़रा भी नहीं सुहा रही है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में संपादकीय लिखकर राहुल गांधी और कांग्रेस को निशाना बनाया गया है.

Advertisement

संपादकीय में राहुल को एक नाकाम नेता बताया गया है. लेख में लिखा गया है कि राहुल का मतलब है एक फेल युवक. फिर भी कांग्रेस के ऐसे बुज़ुर्ग नेता भी राहुल के पीछे पीछे घूम रहे हैं जिनके बाल सफ़ेद हो चुके हैं.

लेख में लिखा गया है कि कांग्रेस मरती हुई पार्टी है, ऐसे में भला राहुल गांधी कांग्रेस को कौन सी संजीवनी दे पाएंगे.

उधर राहुल गांधी आज कांग्रेस के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. इससे पहले कल जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने इमोशनल भाषण दिया. कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनने के बाद पार्टी मंच पर पहली बार बोलते हुए राहुल ने बताया कि शनिवार की रात उनकी मां सोनिया गांधी उनके कमरे में आकर रोईं. सोनिया ने राहुल से कहा कि सत्ता ज़हर है, इसलिए वो इससे बचकर रहें.

Advertisement

वहीं चिंतन शिविर में राहुल के भाषण पर राजनीतिक हलकों से भी प्रतिक्रियाएं आईं. जहां कांग्रेसी नेताओं ने इस भाषण के बाद राहुल की तारीफ के कसीदे पढ़े तो वही बीजेपी ने कहा कि इस भाषण में राहुल गांधी ने कोई नई बात नहीं बोली है.

Advertisement
Advertisement