केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने प्याज की बढती कीमतों के लिए महाराष्ट्र में सक्रिय 'प्याज लॉबी' को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसके प्रभाव को कम करने के लिए उत्तर भारत में बफर स्टॉक बनाया जाएगा.
बालियान ने बुधवार को एक कार्यक्रम के इतर संवादादातओं से कहा, 'महाराष्ट्र की प्याज लॉबी ने पूरे देश में संकट पैदा कर महंगाई फैलाई. अब केन्द्र सरकार इस लॉबी की नकेल कसने की तैयारी कर चुकी है. इसके तहत उत्तर भारत में प्याज और दालों की खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही बड़े पैमाने पर बफर भंडारण किया जाएगा.' केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 6 महीने पहले केन्द्र ने उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों से दाल की आवश्यकता पर जानकारी मांगी थी. उत्तर प्रदेश ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. दाल और प्याज की जमाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया तो उत्तर प्रदेश ने छापामार कार्रवाई करना भी उचित नही समझा. इससे प्याज, दालों आदि की कीमतें बढती रहीं और मुनाफाखोर-जमाखोर मालामाल होते रहे.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अभी तक दलहन खरीद में सरकार रूचि नहीं लेती थी, लेकिन जमाखोरों से निपटने के लिए केन्द्र सरकार अब किसानों से दाल खरीद करने की योजना बना रही है. इससे महंगाई पर लगाम लगेगी और किसानों को सीधा फायदा मिलेगा. वालियान ने कहा कि बाजार में जल्द आयातित दालें आ जायेंगी. इससे दाल की कीमतें कम होंगी.
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक परिवार ही सत्ता पर काबिज है और जनता त्रस्त है.
इनपुट- भाषा