गुजरात विधानसभा चुनाव में कई दिग्गजों के नामांकन का दिन है. मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिनगर से नामांकन दाखिल करने वाले हैं. खास बात यह है कि उनके खिलाफ संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट भी मैदान में उतर रही हैं.
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी श्वेता भट्ट
श्वेता भट्ट मणिनगर से ही कांग्रेस के टिकट पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ किस्मत आजमा रही हैं. श्वेता भट्ट के चुनाव लड़ने से मामला थोड़ा दिलचस्प हो गया है.
मोदी के लिए जुटेगी भारी भीड़
पर्चा भरने से पहले नरेंद्र मोदी आम लोगों से मुखातिब होंगे. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. अमित शाह नारनपुरा में पर्चा दाखिल करने वाले हैं.
कांग्रेसी दिग्गज वाघेला का भी नामांकन
गुजरात कांग्रेस के दिग्गज शंकर सिह वाघेला भी आज पर्चा दाखिल करने वाले हैं. वे खेड़ा के कापड़वंज में नामंकन दाखिल करेंगे. इस तरह गुजरात में सियासी सरगर्मी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है.
हाईटेक चुनाव प्रचार में उतरे मोदी
गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार दोपहर को 12.39 मिनट पर अपना पर्चा दाखिल करेंगे. इससे पहले उन्होंने हाईटेक प्रचार की मदद ली और सूबे के 26 शहरों में एक साथ लोगों को संबोधित किया.