scorecardresearch
 

AIIMS के CVO को हटाना नियमित प्रक्रिया का हिस्सा: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि एम्स के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) संजीव चुतर्वेदी को नियमित प्रक्रिया के तहत हटाया गया है और इस पर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए.

Advertisement
X
डॉ. हर्षवर्धन
डॉ. हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) संजीव चुतर्वेदी को नियमित प्रक्रिया के तहत हटाया गया है और इस पर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने एम्स में डेंटल ओपीडी की शुरुआत करने के अवसर पर कहा, 'संजीव चतुर्वेदी एम्स में उस पद के योग्य नहीं थे, जो उन्हें दिया गया था. हमें बताया गया है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की मंजूरी के बिना किसी भी जगह सीवीओ की बहाली नहीं हो सकती. इसे संज्ञान में लेते हुए हमने उन्हें पद से हटाया है.'

हर्षवर्धन ने कहा, 'यह नियमित प्रक्रिया है. इसे विवाद नहीं बनने देना चाहिए.'  वहीं बीजेपी महासचिव जेपी नड्डा ने कहा, 'स्‍वास्‍थ्‍य पर स्‍टैंडिंग कमेटी के सदस्‍य के रूप मुझसे कहा गया कि जिसे एम्‍स का सीवीओ बनाया गया है वह पद के लिए याग्‍य नहीं है. मुझे 2012 में इस बात की जानकारी दी गई. मैंने पूर्व में भी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को इस बारे में लिखा और हाल ही फिर से लिखा है. एक सीवीओ को ज्‍वॉइंट सेक्रेटरी या उससे ऊपर के पद पर होना चाहिए. लेकिन संजीव चतुर्वेदी सिर्फ डिप्‍टी सेक्रेटरी थे.'

Advertisement

केरल कैडर के 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी विश्वास मेहता को तीन महीने के लिए एम्स का नया सीवीओ नियुक्त किया गया है. हरियाणा कैडर के 2002 बैच के वन अधिकारी चतुर्वेदी को जून 2016 तक के लिए इस पद की जिम्मेदारी दी गई थी.

Advertisement
Advertisement