scorecardresearch
 

शंकररमन हत्‍याकांडः शंकराचार्य जयेंद्र सरस्‍वती समेत सभी 23 आरोपी बरी

पुड्डुचेरी की अदालत ने कांचीपुरम शंकररमन हत्‍याकांड मामले में कांचीमठ के शंकराचार्य और उनके सहयोगी को बरी कर दिया है. साथ ही इस मामले के सभी आरोपियों को अदालत ने निर्दोष करार दिया है.

Advertisement
X
जयेंद्र सरस्वती और विजयेंद्र सरस्वती
जयेंद्र सरस्वती और विजयेंद्र सरस्वती

पुड्डुचेरी की अदालत ने कांचीपुरम शंकररमन हत्‍याकांड मामले में कांचीमठ के शंकराचार्य और उनके सहयोगी को बरी कर दिया है. साथ ही इस मामले के सभी आरोपियों को अदालत ने निर्दोष करार दिया है. इस सनसनीखेज मर्डर केस में कांचीमठ के शंकराचार्य और उनके सहयोगी मुख्य आरोपी थे.

Advertisement

नौ साल से ज्‍यादा समय तक चली कानूनी प्रक्रिया के बाद पुड्डुचेरी के मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीएस मुरुगन ने निर्णय सुनाया.

दरअसल, कांचीपुरम मठ के वरिष्ठ धर्माधिकारी जयेंद्र सरस्वती और कनिष्ठ धर्माधिकारी विजयेंद्र सरस्वती और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद 2008 से इस मामले की सुनवाई शुरू हुई थी.

क्‍या है शंकररमन हत्‍याकांड
कांचीपुरम के वरदराज पेरूमल मंदिर के मैनेजर शंकररमन की हत्या 3 सितंबर 2004 को हुई थी. कांची मठ के धर्मगुरुओं से शंकर रमन का पुराना झगड़ा चल रहा था. कहा जाता है कि शंकर रमन मठ में चल रहे सेक्स स्कैंडल का खुलासा करने वाले थे, इसीलिए उन्हें कत्ल करवा दिया गया. इस मामले में स्वामी जयेंद्र सरस्वती और स्वामी विजयेंद्र सरस्वती को मुख्य आरोपी बनाया गया. पुड्डुचेरी कोर्ट में सुनवाई के दौरान 189 लोगों की गवाही हुई और दोनों तरफ से 5 सौ से भी ज्‍यादा दस्तावेज पेश किए गए.

Advertisement
Advertisement