scorecardresearch
 

टिकट नहीं मिला बीजेपी नेता संतोष राय ने पार्टी को दी धमकी- अंजाम बुरा होगा

बर्धमान पूर्व से लोकसभा टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी नेता संतोष राय ने फेसबुक पोस्ट के जरिये पार्टी और नेताओं पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी को अंजाम भुगतने तक की धमकी दे डाली है.

Advertisement
X
संतोष राय (फेसबुक प्रोफाइल से ली गई तस्वीर)
संतोष राय (फेसबुक प्रोफाइल से ली गई तस्वीर)

Advertisement

पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों में से 28 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है. इस सूची में बर्धमान-पूर्व लोकसभा से पिछली बार यानी 2014 में उम्मीदवार रहे संतोष राय की जगह परेश चंद्र दास को टिकट मिला है. इससे गुस्साए बीजेपी नेता संतोष राय ने फेसबुक पोस्ट के जरिये पार्टी और नेताओं को अंजाम भुगतने तक की चेतावनी दे दी है.

फेसबुक पोस्ट के जरिये संतोष राय ने न केवल पार्टी आलाकमान बल्कि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल राय, और चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से भी सवाल पूछे हैं. इस पोस्ट में खुद को आर्थिक रूप से कमजोर होने की बात कर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 29 सालों से मैं पार्टी में हूं, पिछले 5 साल से मोदी जी के निर्देश से अपने पैसे से लगातार पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. आज मैं आप लोगों की नजरों में अर्थहीन, गरीब होने के कारण ही क्या फालतू हो गया?

Advertisement

a_032519090646.jpgनेता संतोष राय की फेसबुक प्रोफाइल

बर्धमान-पूर्व जिले के मेमारी थाना इलाके के पल्लारोड निवासी संतोष राय ने साल 2014 में बर्धमान-पूर्व लोकसभा सीट से लड़ते हुए एक लाख 71 हजार वोट पाए थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस बार स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के मतों और विचारों के विरुद्ध उम्मीदवार का चयन किया गया है. यही नहीं अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये उन्होंने इसके लिए पार्टी को चेतावनी देते हुए अंजाम भुगतने तक की धमकी दे डाली है.

संतोष राय ने पार्टी को दी धमकी

बता दें कि बर्धमान-पूर्व से इस बार लोकसभा उम्मीदवार परेश चंद्र दास को लेकर पार्टी के अंदर ही न केवल 2 गुट बन गए हैं, बल्कि पुराने नेता अब नवनिर्वाचित उम्मीदवार परेश चंद्र दास के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement