प्रेस क्लब में देश विरोधी नारेबाजी के आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी को 14 दिनों में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गुरुवार को उन्हें चाणक्यपुरी स्थित डिप्लोमेटिक सिक्योरिटी फोर्स के ऑफिस में पेश किया गया. वह अभी पुलिस हिरासत में चल रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, चाणक्यपुरी पुलिस थाने के पीछे स्थित कार्यालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष गिलानी की पेशी हुई. जहां कुछ सवाल-जवाब भी हुए, जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले 16 फरवरी को उन्हें दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया था, जिसकी अवधि गुरुवार को खत्म हो रही थी.
गौरतलब है कि एसएआर गिलानी को राष्ट्रद्रोह के केस में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर प्रेस क्लब में भारत विरोधी नारे लगाए थे. मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने गिलानी को 2 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
सोमवार को पुलिस ने लिया था हिरासत में
पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस प्रोफेसर अली जावेद से भी तीन बार पूछताछ कर चुकी है. प्रफेसर गिलानी को 12 दिसंबर 2001 में संसद पर हुए हमले के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था. बाद में हाई कोर्ट ने उन्हें को बरी कर दिया था.