पाकिस्तान की जेल में कैद सरबजीत सिंह को मौत की सजा से मुक्ति मिल सकती है. पाकिस्तानी सरकार मृत्युदंड पाए लोगों की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने के प्रस्ताव की समीक्षा कर रही है.
पाकिस्तान के पूर्व मानव अधिकार मंत्री और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने कहा कि विश्वस्त व जानकार सूत्र ने उन्हें बताया है कि कानून मंत्रालय ने आंतरिक मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें मृत्युदंड पाए लोगों की सजा को को कम करके उम्रकैद में तब्दील करने की बात कही गई है.
अगर यह प्रस्ताव पारित हो जाता है, तो सरबजीत समेत मृत्युदंड पाए दूसरे कैदियों की सजा कम होकर उम्रकैद में तब्दील हो जाएगी. गौरतलब है कि बम हमले के आरोप में सरबजीत सिंह को मौत की सजा सुनाई गई है.