पाकिस्तान में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह को मौत की सजा सुनाए गए लोगों की कोठरी से हटाकर सामान्य कोठरी में रखा गया है. पाकिस्तान के इस कदम से उन्हें फांसी नहीं दिए जाने की संभावना बढ़ गई है.
पाकिस्तान के जियो टीवी चैनल की खबरों के मुताबिक, इस कदम के बाद अब हो सकता है कि सरबजीत सिंह को फांसी नहीं दी जाए. हालांकि इस बारे में औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.
गौरतलब है कि सरबजीत को वर्ष 1990 में ब्लास्ट करने का दोषी ठहराया गया है, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. सरबजीत के परिजनों ने इसी वर्ष पाकिस्तान का दौरा कर उसकी शीघ्र रिहाई की मांग की थी. परिजनों का कहना है कि ब्लास्ट मामले में सरबजीत को गलत तरीके से दोषी ठहराया गया है.