केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने शारदा समूह के अध्यक्ष और इस घोटाले के एक कथित मास्टरमाइंड सुदीप्तो सेन के करीबी सहयोगी माने जाने वाले अरिंदम दास उर्फ बुम्बा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दास कथित रूप से पिछले साल अगस्त से फरार था.
बताया जाता है कि फरार होने से पहले सीबीआई ने जांच के संबंध में उसे पूछताछ के लिए बुलाया था. सूत्रों ने बताया कि अरिंदम को सुबह कोलकाता के सियालदाह स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. सीबीआई प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने दिल्ली में कहा, 'गिरफ्तार आरोपी ग्रुप के सीएमडी के करीबी सहयोगियों में से एक था और उसने पश्चिम बंगाल के 24 परगना (दक्षिण)और अन्य जिलों में कथित रूप से ग्रुप के अवैध जमा संग्रहण कारोबार को विस्तार देने में अहम भूमिका निभाई थी.
सीबीआई के मुताबिक, अरिंदम दास अपने नियंत्रण के क्षेत्रों में सभी जमा संग्रहण की देखभाल करता था.
-इनपुट भाषा से