Saradha chit fund scam: Matang Sinh's estranged wife Manoranjana Sinh being taken from CBI office in Kolkata pic.twitter.com/ahU9Zf6sPy
— ANI (@ANI_news) October 7, 2015
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, 'दोनों लोगों को गिरफ्तार करने से पहले इनसे काफी पूछताछ की गई. लेकिन, वे कई बातों की सफाई नहीं दे सके. साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां छिपाईं और सीबीआई के साथ सहयोग नहीं किया.'
अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में जो मुद्दे उठे उनमें शारदा प्रमुख सुदीप्त सेन के साथ मिलकर करोड़ों की हेरफेर के लिए आपराधिक साजिश रचना और गरीब निवेशकों को धोखा देना शामिल थे. सीबीआई इस घोटाले के सिलसिले में मतंग सिंह को जनवरी में गिरफ्तार कर चुकी है.
Entrepreneur Santanu Ghosh who was arrested in connection with Saradha Chit fund case, being taken from CBI office pic.twitter.com/YFpWcHwvNJ
— ANI (@ANI_news) October 7, 2015
सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय 2014 से मनोरंजना से पूछताछ कर रहे हैं. 2013 में शारदा समूह के मालिक सुदीप्त सेन ने सीबीआई को एक पत्र दिया था जिसमें उन्होंने मनोरंजना समेत कई नामी लोगों पर घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए थे. पूर्व पत्रकार मनोरंजना ने एक दृश्य-श्रव्य चैनल से अपने शेयर निकालकर शारदा ग्रुप में लगा दिए थे.
सेन ने अपने पत्र में कहा था कि वह उन्हें (सेन को) एक केंद्रीय मंत्री की वकील पत्नी के पास ले गई थीं. मुलाकात कराने का मकसद एक सौदे पर सहमति बनाना था. नादिया जिले की कृष्णनगर सीट से सांसद तापस पाल से रोज वैली ग्रुप के घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की गई. पाल इस समूह की एक कंपनी के निदेशक रह चुके हैं. मार्च में सीबीआई ने पाल के कोलकाता स्थित आवास पर छापा मारा था. मनोरंजना और घोष को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
इनपुट- IANS