scorecardresearch
 

शारदा घोटाला: CBI ने असम के गायक सदानंद से की पूछताछ

शारदा चिट फंड घोटाले की जांच जारी रखते हुए सीबीआई ने रविवार को असम के गायक सदानंद गोगोई और व्यापारी राजेश बजाज से गहन पूछताछ की. बजाज भी पूर्वोत्तर से आते हैं. गोगोई और बजाज के साथ सीबीआई ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की है.

Advertisement
X

शारदा चिट फंड घोटाले की जांच जारी रखते हुए सीबीआई ने रविवार को असम के गायक सदानंद गोगोई और व्यापारी राजेश बजाज से गहन पूछताछ की. बजाज भी पूर्वोत्तर से आते हैं. गोगोई और बजाज के साथ सीबीआई ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की है.

Advertisement

सीबीआई के कोलकाता स्थित कार्यालय से बाहर आते हुए गोगोई ने शारदा समूह से किसी तरह के लेन-देन से इनकार किया. जांच एजेंसी ने इससे पहले गोगोई के असम स्थित आवास पर छापामारी की थी. उन्होंने कहा, ‘मैंने शारदा के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है.’

पश्चिम बंगाल में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू की. जांच एजेंसी ने अभी तक इस सिलसिले में कई रसूखदार लोगों से पूछताछ की है और ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के पदाधिकारी देवब्रत सरकार और कोलकाता के उद्यमी संधीर अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुकी है.

इसके अलावा सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के नेता व पश्चिम बंगाल के खेल एवं परिवहन मंत्री मदन मित्रा के पूर्व विश्वास पात्र सहायक बापी करीम से भी कई बार पूछताछ की है.

Advertisement
Advertisement