सीबीआई की विशेष शाखा ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव और पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय ने शारदा घोटाले के सिलसिले में 30 जनवरी को जांच एजेंसी के सामने पेश होने का भरोसा दिलाया है.
सीबीआई के एक सूत्र ने कहा, 'मुकुल रॉय ने हमें भरोसा दिलाया है कि वह करोड़ों रुपये के शारदा घोटोले के सिलसिले में जांच एजेंसी के सामने 30 जनवरी को पेश होंगे.' सीबीआई ने उनसे 28 जनवरी को पेश होने को कहा था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने समय मांगा था, क्योंकि सीबीआई जांच को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और तृणमूल कांग्रेस दोनों द्वारा दायर की गई याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय सुनवाई करने वाली थी.
रॉय से पहले 21 जनवरी को पेश होने को कहा गया था. सीबीआई ने कहा था कि मामले में गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा के खिलाफ आरोप पत्र तैयार करने के सिलसिले में रॉय से पूछताछ करनी जरूरी है. मित्रा इस समय जेल में बंद हैं.