scorecardresearch
 

सारदा घोटाला: कांग्रेसी नेता के सहयोगी को CBI ने भेजा समन

करोड़ों रुपये के सारदा चिट फंड घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमेन मित्रा के नजदीकी सहयोगी बादल भट्टाचार्य को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया है.

Advertisement
X
CBI
CBI

करोड़ों रुपये के सारदा चिट फंड घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमेन मित्रा के नजदीकी सहयोगी बादल भट्टाचार्य को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया है.

Advertisement

जांच एजेंसी ने बादल भट्टाचार्य के अलावा पश्चिम बंगाल के पूर्व खेल व परिवहन मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा के पूर्व विश्वस्त सहायक बापी करीम के सहयोगी प्रसंता प्रमानिक को भी सम्मान जारी किया है.

इस साल तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वाले सोमेन मित्रा ने सीबीआई द्वारा भट्टाचार्य को सम्मन जारी करने पर हैरानी जताई है. सोमेन मित्रा ने कहा, 'मैं इस बात से हैरान हूं कि जिस व्यक्ति का इस घोटाले से कोई संबंध नहीं, उसे सम्मन जारी किया गया है. मुझे नहीं पता उन्हें क्यों सम्मन जारी किया गया है? इसका खुलासा तो उनके सीबीआई के सामने पेश होने के बाद ही होगा.'

इस बीच सारदा के प्रमोटर और घोटाले के मास्टरमाइंड सुदिप्ता सेन, उनके सहयोगी देबयानी मुखर्जी और निलंबित तृणमूल कांग्रेस सांसद कुणाल घोष को शहर की एक अदालत में पेश किया गया. सीबीआई को उन्हें एक बार फिर हिरासत में लेने की उम्मीद है.

Advertisement

उधर, राज्य में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल केएन त्रिपाठी से मुलाकात कर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी.

चौधरी ने कहा, 'हम राज्यपाल से मिले और उनसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि मामले की सीबीआई जांच को प्रभावित करने की राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी की कोशिशों को रोका जाए. साथ ही हमने उनसे राज्य में कानून के शासन को बरकरार रखने का आग्रह भी किया.'

Advertisement
Advertisement