scorecardresearch
 

शारदा चिट फंड के पैसे से हुआ बर्धमान विस्फोट, जांच में अड़ंगा लगा रही ममता: अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बर्धमान विस्फोट मामले की एनआईए जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया. अमित शाह ने रविवार को कहा कि ऐसा इस घटना में कथित तौर पर शामिल तृणमूल नेताओं को बचाने के लिए किया जा रहा है. कोलकाता में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शारदा चिट फंड के पैसे का इस्तेमाल दो अक्टूबर के बर्धमान विस्फोट में किया गया.

Advertisement
X
कोलकाता में भाषण देते अमित शाह
कोलकाता में भाषण देते अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बर्धमान विस्फोट मामले की एनआईए जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया. अमित शाह ने रविवार को कहा कि ऐसा इस घटना में कथित तौर पर शामिल तृणमूल नेताओं को बचाने के लिए किया जा रहा है. कोलकाता में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शारदा चिट फंड के पैसे का इस्तेमाल दो अक्टूबर के बर्धमान विस्फोट में किया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘शारदा चिटफंड के पैसे का इस्तेमाल बर्धमान विस्फोट में किया गया. एनआईए को विस्फोट की ठीक ढंग से जांच नहीं करने दी जा रही है. बाधाएं डाली जा रही हैं. ऐसा तृणमूल कांग्रेस के उन नेताओं को बचाने के लिए किया जा रहा है जो कथित तौर पर विस्फोट में शामिल थे.’

अमित शाह ने ममता बनर्जी की उस टिप्पणी के लिए आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनीति के तहत सीबीआई का इस्तेमाल शारदा घोटाले में किया जा रहा है. शाह ने उन्हें चुनौती दी कि वह इस बात की घोषणा करें कि शारदा चिटफंड के सिलसिले में सीबीआई ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, वे निर्दोष हैं.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर ममता बनर्जी में साहस है तो वे क्यों नहीं कहती कि सीबीआई ने शारदा घोटाले के सिलसिले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, वे निर्दोष हैं. पहले ऐसा आरोप था, लेकिन अब यह साबित हो गया है कि घोटाले में तृणमूल नेता शामिल हैं.’ शाह ने आरोप लगाया कि ममता ने वोटबैंक की राजनीति की खातिर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमतर करने का प्रयास किया है.

Advertisement

अमित शाह ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि श्यामलाल सेन आयोग को तृणमूल कांग्रेस सरकार ने बंद क्यों कर दिया? शाह ने कहा, ‘मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि उनकी पेंटिंग को किसने खरीदा. आपको बताना चाहिए कि क्या तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने सारदा घोटाले का फायदा नहीं उठाया? सिंगूर भूमि आंदोलन के दौरान अनशन करने वाली ममता अब सारदा घोटाले के दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही हैं.’

शाह ने कहा, ‘वोटबैंक की राजनीति करके और बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देकर, नाटक करके और भावनात्मक बातें करके, आप अब बंगाल के लोगों को मूर्ख नहीं बना सकतीं. इस राज्य के युवा रोजगार चाहते हैं क्योंकि वे भी देश के शेष हिस्से के साथ चलना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा कि बंगाल को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो राष्ट्रभक्त हो और बर्धमान विस्फोट के दोषियों को बचाने का प्रयास नहीं करे तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त नहीं हो.

शाह ने उम्मीद जताई कि अगले डेढ़ साल में बंगाल विकास की खातिर बदलाव के रास्ते पर जाएगा. उन्होंने बंगाल और कोलकाता के लोगों से अपील की कि वे बीजेपी की जीत के मार्च को अगले साल के कोलकाता नगर निगम के चुनाव में गति प्रदान करें.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement