पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वह सारदा चिट फंड घोटाला मामले में आरोपी हैं. इसके कुछ घंटे पहले ही सीबीआई ने कोलकाता उच्च न्यायालय से उनकी जमानत याचिका रद्द करने की मांग की थी.
मित्रा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और राज्यपाल के एन त्रिपाठी के पास भेज दिया.
राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नही बताने की शर्त पर बताया, 'मुख्यमंत्री ने मदन मित्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और रात करीब नौ बजे इसे राज्यपाल के पास भेज दिया गया है. राज्यपाल ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मित्रा ने इस्तीफा का कारण व्यक्तिगत बताया है.'
-इनपुट भाषा